जोधपुर.दो दिवसीय दौरे पर (Prahlad Patel Jodhpur Visit) जोधपुर आए खाद्य प्रसंस्करण मंत्री प्रहलाद पटेल केंद्रीय बजट में महंगाई नियंत्रण के सवाल पर कन्नी काटते दिखाई दिए. सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि यह बजट भारत के भविष्य का बजट है. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि पूरे बजट में महंगाई को कम करने के लिए क्या प्रावधान रहा? तो मंत्री (Prahlad Patel on inflation control in Jodhpur) कन्नी काटते नजर आए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल वित्त मंत्री ने राज्यसभा में इसके बारे में बताया था. इस पर जब उनसे वापस सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां पर बजट डिस्कशन नहीं हो सकता. एक बार फिर मीडिया के सवाल पूछने पर मंत्री ने कहा कि 'मैं एक लाइन में कह देता हूं कि पूंजीगत व्यय करेंगे तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बाकी चीजें भी संयमित होंगी. इसके बाद वे बजट के सवाल से कन्नी काटते नजर आए. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के जब 100 साल होंगे तो बजट का महत्व सामने आएगा. इस दौरान उन्होंने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाई.