राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः भगवान परशुराम की जयंती पर जरूरतमंदों के बीच बांटे भोजन

जोधपुर में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई. हालांकि लॉकडाउन के चलते लोगों ने घर में ही पूजा अर्चना की. वहीं इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाना बांटा और गौ माता को चारा खिलाया.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
लोगों द्वारा घरों में मनाई गई परशुराम जयंती

By

Published : Apr 25, 2020, 8:36 PM IST

जोधपुर.ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव शनिवार को शहर भर में अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अलग-अलग संगठनों की तरफ से विभिन्न धार्मिक और सामाजिक सेवाओं के कार्यक्रम भी किए गए. हालांकि, लॉकडाउन और कोरोना के कारण इस बार शोभा यात्रा और अन्य सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुए. लेकिन, ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों में रहकर ही परशुराम जयंती उत्सव मनाते हुए पूजा अर्चना की.

लोगों द्वारा घरों में मनाई गई परशुराम जयंती
ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपने घरों में ही लॉकडाउन की पालना कर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए भगवान परशुराम जयंती उत्सव मनाया. अलग-अलग जगहों पर घरों में ही मनाया गया.

पढ़ेंःअब घर बैठे डॉक्टर्स से ले सकते हैं परामर्श...जोधपुर IIT ने पूरे देश के लिए तैयार किया टेलीमेडिसिन पोर्टल

इस कार्यक्रम में संस्थान के सदस्यों द्वारा 5 लाख मंत्रों का जाप कर भगवान की आराधना की गई. तो वहीं दूसरी तरफ ब्राह्मण समाज के लोगों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क खाना बांट कर और गौ माता को चारा इत्यादि खिलाकर भगवान परशुराम जयंती मनाई.

हर वर्ष जोधपुर में परशुराम जयंती के दिन सैकड़ों झांकियां निकलती है और ब्राह्मण समाज द्वारा इस जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन होने के चलते सभी लोगों ने अपने घरों में ही परशुराम जयंती उत्सव मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details