जोधपुर.दुष्कर्म केस में गिरफ्तार आसाराम की मथुरादास माथुर अस्पताल में गुरुवार सुबह सोनोग्राफी करवाई गई. हालांकि, इससे पहले जो भी जांच हुई, वह सब नॉर्मल आई है लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बावजूद आसाराम किसी ने किसी बहाने से अस्पताल में ही रहना चाहता है. गुरुवार सुबह आसाराम के साथ नाबालिग के यौन शोषण के मामले में सह आरोपी शिल्पी सीसीयू के बाहर तक पहुंच गई.
सोनोग्राफी के बाद आसाराम की संभवत एंजियोग्राफी हो सकती है. आसाराम की सीटी एंजियोग्राफी पहले हो चुकी है. इसमें ब्लॉक भी आया था. सुबह हुई सोनोग्राफी में आसाराम के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीते 2 दिनों से आसाराम के चलते पुलिस को भी यहां काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद आसाराम के भक्त अस्पताल पहुंच गए.