जोधपुर.लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट के चलते बाजारों में चहल पहल हो गई है. सभी तरह की दुकानें खुल गई हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. प्रशासन के मुताबिक ये लोग सुपर स्प्रेडर की श्रेणी में आते हैं.
बाजार खुलने से व्यवसायियों की अपनी दुकानों का सामान लाने और ले जाने के दौरान कई बार आवाजाही होगी. ऐसे में ये कई लोगों के संपर्क में भी आएंगे. वहीं कई ऐसे भी व्यवसाय हैं जो रोजाना कई लोगों के सीधे संपर्क में होंगे. इनमें प्रमुख तौर पर स्वास्थ्य कर्मी, सैलूनकर्मी, सप्लाई वेंडर व सरकारी कर्मचारी हैं. जिनके संपर्क में प्रतिदिन कई लोग आते हैं. ऐसे लोगों में अगर कोरोना पॉजिटिव आता है तो प्रशासन उसे सुपर स्प्रेडर मानता है यानी इनसे सर्वाधिक संक्रमण फैलने की आशंका रहती है.
हालांकि अभी तक शहर में सुपर स्प्रेडर के 51 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राहत की बात यह है कि यह सिर्फ 0.96 फीसदी है. अब 1 जून से बाजार खुल गए हैं और अनियंत्रित आवाजाही के चलते ऐसे मामले बढ़ने की आशंका है. यही कारण है कि अब जोधपुर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का फोकस इस पर भी हो गया है. इसकी वजह यह है कि गत दिनों सरस डेयरी के 15 कर्मचारियों का एक साथ पॉजिटिव आना.
यह भी पढ़ें-चोरी के आरोपी निकले कोरोना पॉजिटिव, खिड़की तोड़ अस्पताल से भागे...59 पुलिसकर्मी क्वॉरेंटाइन
क्या होते हैं सुपर स्प्रेडर-
ऐसे लोग जो प्रतिदिन कई लोगों के संपर्क में आते हैं. जैसे सरकारी कर्मचारी, दुकानदार, सप्लायर, स्वास्थ्य कर्मी, सैलूनकर्मी जिनके खुद पॉजिटिव होने पर इस संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा रहता है.