जोधपुर. जयपुर में पॉजिटिव आए कोरोना के इटली निवासी पर्यटक अपने दल के साथ जोधपुर में भी 1 दिन रुके थे. जोधपुर के जिस होटल में ठहरे थे, उस होटल के फ्लोर को शटडाउन कर दिया गया है और करीब 1 दर्जन कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है.
वहीं, इसके अलावा एक कर्मचारी ज्यादा नजदीक था, उसके नमूने जांच के लिए जयपुर भेजे हैं. जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक आ सकती है. जोधपुर में 25 फरवरी को इटली के 25 सदस्यों के दल पहुंचा था और रात को रुकने के बाद सुबह जयपुर निकला था. जयपुर जाने के बाद इनमें से एक दंपति की स्वास्थ्य जांच हुई तो उसकी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिसे बाद में पुणे भेजकर भी कंफर्म करवाया गया. इधर जोधपुर में होटल जोन भाई पार्क में स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा डाले हुए हैं.