राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Subhash Garg in Jodhpur : अतिवृष्टि के निशान आने लगे नजर, प्रभारी मंत्री शहर के दौरे पर...आहत को राहत देने के निर्देश - Jodhpur Latest News

जोधपुर शहर में गुरुवार शाम के बाद से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुई (Flood Situation in Jodhpur) अतिवृष्टि से बने जलजमाव से परेशान लोगों की पीड़ा सामने आ रही है. गुरुवार शाम को जोधपुर आए प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग शुक्रवार सुबह से ही पूरे इलाकों का दौरा कर रहे हैं. जगह-जगह पर जलजमाव से बिगड़े हालात देख उन्होंने अधिकारियेां से इस तरह की समस्या के स्थाई समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं.

Flood Situation in Jodhpur
प्रभारी मंत्री शहर के दौरे पर

By

Published : Jul 29, 2022, 4:37 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर शहर में लगातार बारिश होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालातों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg Jodhpur Visit) शहर के दौरे पर हैं. हालांकि, गुरुवार शाम के बाद से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुई अतिवृष्टि से बने जलजमाव से परेशान लोगों की पीड़ा सामने आ रही है. मंत्री गर्ग ने प्रभावित क्षेत्रों में भोजन-पानी की व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

प्रभारी मंत्री ने बताया कि पानी भरने की समस्या सभी जगह है. अब बारिश रुकने से हालात सुधर रहे हैं. अब ​तक जिले में दस मौतें भी हुई हैं. पानी की मार अच्छे से अच्छे सिस्टम को ध्वस्त कर देती है. हमारा प्रयास है कि हर स्तर पर लोेगों तक मदद पहुंचे. डर्बी कॉलोनी के लिए 140 करोड़ का प्रोजेक्ट भी बना है. इसके अलाव अन्य के लिए भी प्रोजेक्ट है. यह लंबे प्रोजेक्ट हैं. 2016 मेंं ही काम होता तो आज यह परेशानी नहीं होती. शहर में ​तीन दिन लगातार हुई बारिश के चलते शहर के आस-पास इलाकों में जलजमाव हो रखा है. इसमें खरबूजा बावड़ी से जुड़ा क्षेत्र व गेंवा का इलाके में भी लोगों के घरों में अभी तक पानी भरा हुआ है. रामद्वारे के पास पानी भरने से परेशान संतों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

किसने क्या कहा, सुनिए...

अवैध निकासी से कॉलोनी डूबी : डर्बी कॉलोनी में सैंकडों की संख्या में मजदूर रहते हैं, जब भी अधिक बारिश होती है तो श्रमिकों के घरों में पानी भर जाता है. सोमवार रात से तीन दिन तक चले बारिश के दौर में भी यही हाल हुआ. जिसके चलते लेागेां को यहां से शिफ्ट किया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है बारिश से यहां कोई परेशानी नहीं होती है. परेशानी जेडीए, रिको और निगम के अधिकारी हर बार यहां पानी की निकासी करते हैं, जिसके चलते हमें परेशानी होती हैं. गंदा पानी यहां भर जाता हैं. स्थाई समाधान नहीं हो रहा है. लोगों का कहना है कि हम 20-30 साल से यहां रहा है.

पढ़ें :Water logging in Jodhpur : बरसात से सब त्रस्त, न्यू रूपनगर में सेना ने संभाला मोर्चा...बीसलपुर पालासनी में बही सड़क

नाला बंद होने से परेशानी : शहर से निकलने वाले भैरव नाले का अंत इसी कॉलोनी के पास होता है. इसके आगे (Bad Condition in Jodhpur) नाले का निर्माण अटका हुआ है, जिसकी वजह से यहां सैंकडों घरों के लिए हर साल परेशानी होती है. बारिश का पानी निकल जाता है, लेकिन जो पानी नाले से आता है वह यहां जल जमाव का रूप लेता है. जिसके चलते परेशानी बनी हुई. प्रशासन के लोग आते हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं. चार दिन बाद यहां आज पंप लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details