जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर शहर में लगातार बारिश होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालातों का जायजा लेने के लिए प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg Jodhpur Visit) शहर के दौरे पर हैं. हालांकि, गुरुवार शाम के बाद से बारिश का दौर थम गया है, लेकिन अब शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुई अतिवृष्टि से बने जलजमाव से परेशान लोगों की पीड़ा सामने आ रही है. मंत्री गर्ग ने प्रभावित क्षेत्रों में भोजन-पानी की व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए हैं.
प्रभारी मंत्री ने बताया कि पानी भरने की समस्या सभी जगह है. अब बारिश रुकने से हालात सुधर रहे हैं. अब तक जिले में दस मौतें भी हुई हैं. पानी की मार अच्छे से अच्छे सिस्टम को ध्वस्त कर देती है. हमारा प्रयास है कि हर स्तर पर लोेगों तक मदद पहुंचे. डर्बी कॉलोनी के लिए 140 करोड़ का प्रोजेक्ट भी बना है. इसके अलाव अन्य के लिए भी प्रोजेक्ट है. यह लंबे प्रोजेक्ट हैं. 2016 मेंं ही काम होता तो आज यह परेशानी नहीं होती. शहर में तीन दिन लगातार हुई बारिश के चलते शहर के आस-पास इलाकों में जलजमाव हो रखा है. इसमें खरबूजा बावड़ी से जुड़ा क्षेत्र व गेंवा का इलाके में भी लोगों के घरों में अभी तक पानी भरा हुआ है. रामद्वारे के पास पानी भरने से परेशान संतों ने विरोध-प्रदर्शन किया.