जोधपुर.शहर में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है. शहर में लगभग 7000 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. पिछले लंबे समय से कोरोना के प्रकोप से अछूती रही जोधपुर सेंट्रल जेल भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में जोधपुर सेंट्रल जेल के 5 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. 5 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले इनमें से एक बंदी की जमानत भी हो चुकी है.
कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहाल सभी पॉजिटिव मरीज को जोधपुर सेंट्रल जेल के पास ही में बनी महिला जेल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जोधपुर सेंट्रल जेल में वर्तमान समय में 1200 से अधिक कैदी बंद है. कोरोना वैश्विक महामारी के बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में महामारी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बाहर से आने वाले सभी नए बंदियों को जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन द्वारा कोरोना के चलते महिला जेल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन तक रखा जाता है. जहां पर उनकी कोरोना जांच की जाती है.