जोधपुर. आगामी पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में पंचायत राज चुनाव के लिए बुधवार से प्रथम चरण के होने वाले नामांकन होने हैं. जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त मतदान कर्मियों के दलों को मंगलवार रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि जिलेभर में 193 निर्वाचन अधिकारियों की अगुवाई में इन दलों को रवाना किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत समिति सरपंच वार्ड पंच के चुनाव के लिए नामांकन प्राप्त करेंगे. साथ ही नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में भी निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे. इसके अलावा जहां पर मतदान की आवश्यकता होगी, वहां पर मतदान से जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. इसके लिए सभी कर्मचारियों को ईवीएम का भी प्रशिक्षण दिया गया है, क्योंकि इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम के माध्यम से करवाए जा रहे हैं.