राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2020 : जोधपुर में पहला चरण 17 जनवरी को, नामांकन के लिए मतदान कर्मी हुए रवाना

राजस्थान में पंचायत चुनावों को अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में जोधपुर में चुनावों की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 17 जनवरी को पहला चरण सम्पन्न होगा. जिसके चलते नामांकन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त मतदान कर्मियों को रवाना किया गया है.

rajasthan panchayat election 2020, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, जोधपुर ताजा हिंदी खबर, jodhpur news in hindi, jodhpur panchayat election news, जोधपुर पंचायत चुनाव की खबर
जोधपुर पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 जनवरी को

By

Published : Jan 7, 2020, 6:13 PM IST

जोधपुर. आगामी पंचायत चुनाव 2020 की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में पंचायत राज चुनाव के लिए बुधवार से प्रथम चरण के होने वाले नामांकन होने हैं. जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त मतदान कर्मियों के दलों को मंगलवार रवाना कर दिया गया है.

जोधपुर पंचायत चुनाव का पहला चरण 17 जनवरी को

बता दें कि जिलेभर में 193 निर्वाचन अधिकारियों की अगुवाई में इन दलों को रवाना किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में पंचायत समिति सरपंच वार्ड पंच के चुनाव के लिए नामांकन प्राप्त करेंगे. साथ ही नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में भी निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे. इसके अलावा जहां पर मतदान की आवश्यकता होगी, वहां पर मतदान से जुड़ी प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. इसके लिए सभी कर्मचारियों को ईवीएम का भी प्रशिक्षण दिया गया है, क्योंकि इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम के माध्यम से करवाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन कल, रिटर्निंग अधिकारियों की टीमें रवाना

सहायक प्रशिक्षण अधिकारी मोहम्मद रफीक खान ने बताया कि जिले के प्रथम चरण में जिन पंचायतों में चुनाव होने हैं, उसके लिए पहले ही सभी जगह पर आवश्यक सूचनाएं और संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त दलों के साथ भी मतदान से जुड़ी समस्त सामग्री भिजवाई गई है, जिससे कि वह इस प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकें. बता दें कि प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details