राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : नगर निगम उत्तर की पहली बैठक में 52 करोड़ के विकास कार्यो पर लगी मुहर - जोधपुर की ताजा खबरें

जोधपुर नगर की पहली साधारण सभा सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक में नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिवार की अध्यक्षता में 52 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए.

First General Assembly of Jodhpur municipal Corporation, jodhpur news
नगर की पहली साधारण सभा सोमवार को आयोजित की गई.

By

Published : Dec 7, 2020, 3:58 PM IST

जोधपुर.नगर की पहली साधारण सभा सोमवार को आयोजित की गई. इस बैठक में नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिवार की अध्यक्षता में 52 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए. इसके अलावा बैठक में जोधपुर नगर निगम के पुराने बायलॉज को नगर निगम उत्तर द्वारा अडॉप्ट किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिससे निगम की उप विधियां बनाई जा सके.

बैठक में 52 करोड रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए.

महापौर कुंती परिहार ने बताया कि पहली साधारण सभा में नए पार्षदों का परिचय किया गया और उसके बाद नगर निगम उत्तर की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गए. इस बैठक में उत्तर नगर निगम क्षेत्र में सेटबैक को लेकर भी प्रस्ताव लिया गया, लेकिन बाद में इस प्रस्ताव को अगली बैठक में फिर से रखने की चर्चा करने का निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें:एक साल में 2 कक्षाएं संचालित करने पर विचार करे सरकार : वासुदेव देवनानी

महापौर ने बताया कि भवन उप नियम के प्रारूप को लेकर भी प्रस्ताव लिया गया है. नगर निगम उत्तर की कमेटियों के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जल्दी ही सभी पार्षदों की सर्वसम्मति से कमेटियों का गठन किया जाएगा. जिससे काम को गति दी जा सके. भाजपा द्वारा नगर निगम उत्तर को भी अब नगर निगम दक्षिण से ही संचालित किए जाने के राज्य सरकार के निर्देश पर उठाए गए सवाल पर महापौर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णय से नगर निगम को यहां स्थानांतरित किया गया है. क्योंकि जिस भवन में उत्तर नगर निगम संचालित किया जा रहा था.

वहां काफी असुविधा हो रही थी. जल्दी ही नगर निगम उत्तर के लिए नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा. बैठक में विधायक मनीषा पवार भी मौजूद रही. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जो घोषणाएं की गई है. उनके प्रस्ताव नगर निगम उत्तर में पारित किए गए हैं, जो जोधपुर वासियों के लिए बहुत लाभदायक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details