जोधपुर.प्रदेश में होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ हर घर दस्तक कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को जोधपुर पुलिस सख्ती बरत रही है. इसी क्रम में जिला पुलिस अब तक पुलिस क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 8 लोगों का चालान बना चुकी है. जबकि रविवार को पुलिस ने होम क्वॉरेंटाइन किए गए एक युवक को घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
हालांकि, मौके पर ही उसे जमानत भी दे दी गई. लेकिन उसके पर अधिनियम के तहत लोगों का जीवन खतरे में डालने का मामला बनाया गया है. जिस पर आगे कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट धर्मेंद सिंह यादव ने बताया कि जिस गति से शहर में कोरोना मरीज बढ़ रहे है. ऐसे में पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है. क्योकि, ज्यादातर मरीज बिना लक्षण वाले है, जिनकों घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. अगर वे घर से बाहर निकलते है तो संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.