जोधपुर.शहर में फायरिंग का सिलसिला लगातार जारी है. राजीव गांधी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को गश्त कर रहे दो पुलिस के जवानों पर (Firing on police in Jodhpur) एक अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया. घटना के बाद पुलिस के जवानों ने आला अधिकारियों को सूचना दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारीयों ने पूरे इलाके की छानबीन की लेकिन फायरिंग करने वाले का पता नहीं चल पाया. पुलिस ने मौके पर खड़ी अज्ञात व्यक्ति की कार को जब्त कर लिया है. महाराष्ट्र नंबर की कार से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस घटना को लेकर अहम सुराग जुटाए हैं.
यह भी पढ़ें- Firing in Jodhpur : बीच सड़क पर बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत...
एसीपी प्रताप नगर प्रेम धनदे ने बताया कि राजीव गांधी थाना क्षेत्र में रात को पुलिस कर्मी जालम राम और रूपसिंह बाइक पर गश्त कर रहे थे. रात तीन बजे मरूगढ़ के आसपास एक गली में उन्होंने एक कार देखी. उसके पास गए वहां जाकर कार में बैठे व्यक्ति से पूछा तो उसने कहा कि ड्राइवर का इंतजार कर रहा हूं. इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि ड्राइवर को बुलाओ और यहां से निकलो. व्यक्ति ने अपने फोन से कोई फोन किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
यह भी पढ़ें- Firing in Barmer : प्रेम प्रसंग के चलते बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, मौत...जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने गाड़ी में देखा तो कुछ संदिग्ध सामान नजर आया. इस पर उन्होंने गाड़ी की चाबी ले ली और व्यक्ति से थाने चलने के लिए कहा. इसके बाद उसने पिस्टल निकाल कर पुलिसकर्मीयों पर फायर कर दिए. जवानों ने कार की ओट से खुद को बचाया. पूरे इलाके की छानबीन की गई. गौरतलब है कि हाल ही में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के नागोरी गेट थाना क्षेत्र में वह प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाई थी.