जोधपुर.शहर के पॉश इलाके एयरफोर्स के सेंट्रल स्कूल स्कीम में गुरुवार रात को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इसमें एक हिस्ट्रीशीटर को गोली लग गई, गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पहले एक निजी अस्पताल और उसके बाद मथुरादास माथुर अस्पताल और बाद में एम्स में भर्ती करवाया गया है. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि आपसी विवाद के चलते यह फायरिंग हुई है, जिसमें हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह घायल हुआ है. वहीं पूरे प्रकरण की जांच जारी है.
जिस जगह पर यह फायरिंग हुई है, उस इलाके में पाली सांसद पीपी चौधरी, हाईकोर्ट के न्यायाधीश पीएस भाटी, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ और कई अन्य शहर के जाने-माने लोग रहते हैं. इसके चलते पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. घटना के बाद रातानाड़ा थाने में पुलिस और लोगों की भीड़ जमा हो गई.