जोधपुर.राजीव गांधी नगर थाना इलाके के सलोड़ी गांव में बीती रात बजरी खनन माफिया के दो पक्षो में बजरी खनन लीज को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में हुई फायरिंग में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए. इसमें से एक पक्ष के घायल की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार बीती रात को दो बजरी माफिया के पक्षो में झगड़ा हुआ था. जहां फायरिंग में रईस नामक युवक के पेट मे गोली लगी थी. वहीं फायरिंग और झगड़े में महेंद्र सिंह खाबड़ा भी घायल हुए था. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आज शाम को उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के रईस के पेट में गोली लगी है, जिसका एमडीएम में इलाज जारी है.