जोधपुर. राजीव गांधी थाना क्षेत्र में 50 रुपए नहीं देने के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त मनीष पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सोमवार को पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी (Firing accused arrested in Jodhpur) राजा मेघवाल को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.
राजीव गांधी थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि घटना के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी. ऐसे में सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें.Woman Suicide with 5 kids: पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने लिया हिरासत में
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि राजा मेघवाल घायल हुए युवक से 100 रुपए मांगता था. घटना के वक्त पीड़ित ने 50 रुपए दे दिए और बाकी की राशि नहीं दी. इसपर आरोपी ने आवेश में आकर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी फायरिंग करते समय शराब के नशे में था. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.
आपको बता दें कि 27 नवंबर को राजा मेघवाल ने अपने दोस्त मनीष पर 50 रुपए नहीं देने के चलते फायरिंग कर दी थी. कंधे के ऊपर गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.