जोधपुर.जिले के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में रविवार देर रात केंद्रीय कार्यालय स्थित सिक्रेसी विभाग की शाखा में आग लग (fire In JNVU Jodhpur) गई. आग लगने से गोपनीय शाखा के काफी रिकॉर्ड जल गए. मौके पर पुराने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी जली हुई मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद एबीवीपी के छात्रों ने मौके पर पहुंचकर कई दस्तावेज पुलिस को सुपुर्द किए. घटना के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गोमती शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
बता दें, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के बीच पेपर लीक का मामला भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, लेकिन इस बीच विश्विधालय में आग लगने से सनसनी का माहौल बन गया है. घटना में जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस कमरे में आग लगी उसमें विद्युत कनेक्शन नहीं था. ऐसे में इस बात की आशंका बनी हुई है कि यह आग किसी ने जानबूझकर तो नहीं लगाई है? क्योंकि पेपर लीक मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से विश्वविद्यालय में कई लोग सांसत में हैं.