राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Fire In JNVU Jodhpur: जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में लगी आग, कई रिकॉर्ड राख - जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में लगी आग

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में रविवार देर रात केंद्रीय कार्यालय स्थित सिक्रेसी विभाग की शाखा में आग (Fire In JNVU Jodhpur) लग गई. इस हादसे में गोपनीय शाखा के रिकॉर्ड, पुराने प्रश्न पत्र सहित उत्तर पुस्तिकाएं जल गईं.

fire In JNVU Jodhpur
: जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में देर रात लगी आग

By

Published : May 30, 2022, 10:33 AM IST

जोधपुर.जिले के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में रविवार देर रात केंद्रीय कार्यालय स्थित सिक्रेसी विभाग की शाखा में आग लग (fire In JNVU Jodhpur) गई. आग लगने से गोपनीय शाखा के काफी रिकॉर्ड जल गए. मौके पर पुराने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भी जली हुई मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद एबीवीपी के छात्रों ने मौके पर पहुंचकर कई दस्तावेज पुलिस को सुपुर्द किए. घटना के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गोमती शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

बता दें, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के बीच पेपर लीक का मामला भी गरमाया हुआ है. इसे लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी, लेकिन इस बीच विश्विधालय में आग लगने से सनसनी का माहौल बन गया है. घटना में जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जिस कमरे में आग लगी उसमें विद्युत कनेक्शन नहीं था. ऐसे में इस बात की आशंका बनी हुई है कि यह आग किसी ने जानबूझकर तो नहीं लगाई है? क्योंकि पेपर लीक मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से विश्वविद्यालय में कई लोग सांसत में हैं.

जेएनवीयू की गोपनीय शाखा में देर रात लगी आग

पढ़ें- घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, एचपीसीएल कर्मियों ने पाया लपटों पर काबू

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में 19 मई से प्रारंभ हुई स्नातक परीक्षाओं के बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के इतिहास के प्रश्न पत्र 25 और 26 मई को परीक्षा से पहले ही व्हाट्सएप पर आ गए थे. जिसके बाद से छात्र संगठन विश्वविद्यालय में इस पेपर लीक के प्रकरण की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर (fire in Jai Narayan Das University in Jodhpur) आंदोलनरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details