जोधपुर.शहर के भदवासिया स्थित फ्रूट मंडी में मंगलवार दोपहर एक दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि आग लगने किसी तरह की जानहानी नहीं हुई. दुकानदारों ने आग लगने की सूचना दमकल को दी. सूचना के बाद नागौरी गेट, बासनी और शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से 6 दमकले ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायरमैन प्रशांतसिंह ने बताया कि दुकान में बारदाना भरा होने से आग पर काबू करने में परेशानी हुई. क्योंकि खाली बोरी के बंडल अंदर तक जलते रहे. ऐसे में छह दमकलों ने यहां पानी डाला. इसके बाद एक बंडल बाहर निकालने के लिए जेसीबी लगाई गई. बंडल को खोलने पर एक बारगी फिर आग भड़कने लगी लेकिन दमकलें मौजूद रहने से आग पर काबू पाया जा सका.