जोधपुर.प्रदेश में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर 31 दिसंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. दिवाली पर भी कोरोना के चलते पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी कई जगहों पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की गई और पटाखे जलाए भी गए. जिसका दुष्परिणाम कई स्थानों पर आगजनी के रूप में सामने आया. जोधपुर शहर में भी कुछ जगहों पर पटाखे जलाए गए, जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो गया.
जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में लाखों का सामान जल गया.
ये पढ़ें:घने कोहरे की आगोश में चूरू, हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिए हो जाएं तैयार: मौसम विभाग