राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: पटाखे की चिंगारी से टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - fire in tent warehouse

जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र में पटाखों से निकली चिंगारी के कारण एक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

जोधपुर पटाखों से आग, Fire in jodhpur, jodhpur news
पटाखों से लगी आग

By

Published : Nov 16, 2020, 4:22 PM IST

जोधपुर.प्रदेश में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर 31 दिसंबर तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. दिवाली पर भी कोरोना के चलते पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन उसके बावजूद भी कई जगहों पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की गई और पटाखे जलाए भी गए. जिसका दुष्परिणाम कई स्थानों पर आगजनी के रूप में सामने आया. जोधपुर शहर में भी कुछ जगहों पर पटाखे जलाए गए, जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो गया.

पटाखों से लगी आग

जोधपुर के कुड़ी थाना क्षेत्र स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस आगजनी में लाखों का सामान जल गया.

ये पढ़ें:घने कोहरे की आगोश में चूरू, हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिए हो जाएं तैयार: मौसम विभाग

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जहां पटाखे की चिंगारी से टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि आग लगने से टेंट हाउस में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

ये पढ़ें:जोधपुर में कोरोना के 520 नए पॉजिटिव मामले, 8 मरीजों की मौत

फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है कि टेंट हाउस के गोदाम के पास किन लोगों ने आतिशबाजी की थी. वहींं टेंट हाउस गोदाम मालिक ने इस संबंध में कुड़ी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details