राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे वर्कशॉप में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने का कर रही प्रयास - Railway workshop caught fire

जोधपुर में सोमवार को रेलवे वर्कशॉप में आग लग गई. जिसके कारण वर्कशॉप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी. फिलहाल दमकर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

Latest hindi news of jodhpur , रेलवे वर्कशॉप में लगी आग
जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में लगी आग

By

Published : Mar 29, 2021, 4:26 PM IST

जोधपुर.जिले के रेलवे वर्कशॉप में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर भगदड़ मच गई और रेलवे कर्मचारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई. रेलवे वर्कशॉप में लगी आग से रेलवे वर्कशॉप में पड़ा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि गद्दे सहित रेलवे में काम आने वाले कपड़े अंदर पड़े थे जिससे कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में लगी आग

पढ़ें-कोरोना के बीच मनाया गया होली का त्यौहार, पुलिस भी रही सख्त

फिलहाल दमकल विभाग की टीम की ओर से मौके पर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. दमकल विभाग के अनुसार रेलवे वर्कशॉप में पहले भी आग लगने की घटना हुई लेकिन उसके बावजूद भी वर्कशॉप में फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं लगाए गए हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details