जोधपुर: शहर के उम्मेद अस्पताल (Umed Hospital Road) के बाहर मंगलवार को अचानक एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन अचानक हुई घटना से अफरातफरी मच गई. आग गाड़ी के अगले हिस्से में लगी थी. धुंआ निकलते ही चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी छोड़ दी और बाहर निकल गया. इस दौरान आग की लपटें उठने लगी. जिसे देख लोग घबरा गए.
उम्मेद अस्पताल के बाहर चलती कार में लगी आग - fire in moving car
शहर के उम्मेद अस्पताल के बाहर मंगलवार को अचानक एक चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन अचानक हुई घटना से अफरातफरी मच गई.
उम्मेद अस्पताल के बाहर चलती कार में लगी आग
गाड़ी के ठीक पास स्थित मेडिकल स्टोर के कर्मचारी सक्रिय हुए. इसके बाद पीछे बैठे लोगों को निकाला. तेजी से आग बढने लगी तो आस पास के लोगों ने पानी डालना शुरू किया. जब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की एक गाड़ी भी पहुंच गई. लेकिन तब तक अस्पताल के बाहर अफरा तफरी मची रही.
Last Updated : Oct 12, 2021, 2:16 PM IST