राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: रहवासी क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में लगी आग - कबाड़ गोदाम में आग

जोधपुर शहर के प्रभु पार्श्वनाथ नगर रहवासी कॉलोनी स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार सुबह 11 बजे आग लग गई. जिससे वहां जमा कबाड़ धू-धू कर जलने लगा. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

fire in junk warehouse in Jodhpur, fire in junk warehouse
रहवासी क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में लगी आग

By

Published : Mar 31, 2021, 2:25 PM IST

जोधपुर. शहर में लगातार दूसरे दिन आगजनी की घटनाएं होने का सिलसिला जारी है. बुधवार को करीब सुबह 11:00 बजे पाल रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई. इससे यहां जमा रद्दी व कबाड़ धूधू कर जलने लगा. मंगलवार को शहर में 3 जगह आग लगी थी.

रहवासी क्षेत्र के कबाड़ गोदाम में लगी आग

बुधवार करीब 11 बजे प्रभु पार्श्वनाथ नगर रहवासी कॉलोनी स्थित कबाड़ में आग लग जाने से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि आसपास मकान होने से सबको आग फैलने पर खतरा होने की आशंका पैदा हो गई. फायर ब्रिगेड आने तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. गोदाम में किसी भी तरह के फायर सेफ्टी के उपकरण की व्यवस्था नहीं थी.

कुछ देर में जोधपुर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण करना शुरू किया. करीब 1 घंटे की कवायद के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस दौरान गोदाम में रखा पूरा कबाड़ राख बन गया. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रहवासी क्षेत्र में चल रहे इस गोदाम को बंद करने के लिए पहले भी नोटिस दिए गए, लेकिन प्रशासन के स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है और आज की घटना ने लोगों को और ज्यादा परेशान कर दिया है.

पढ़ें-अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा, 2 नाबालिग निरुद्ध, एक गिरफ्तार

निगम के फायर सेफ्टी ऑफिसर जय सिंह ने बताया कि मौके पर किसी भी तरह का फायर सेफ्टी उपकरण नहीं लगा था. इसकी रिपोर्ट निगम को पेश की जाएगी, जिससे आवश्यक कार्रवाई हो सके. गौरतलब है शहर के कई रहवासी इलाकों में इस तरह की व्यवसायिक गतिविधियां चलने से आमजन परेशान हैं, लेकिन प्रशासन के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details