जोधपुर.शहर के बासनी औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग (Fire In Jodhpur Based handicraft Factory) गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री में आग की लपटें नजर आने लगी. फैक्ट्री के जलने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान (Items worth Crores Loss In Jodhpur Handicraft Fire ) है. देर रात तक आग पर काबू पाए जाने के प्रयास जारी थे.
फायर ऑफिसर के अनुसार फैक्ट्री का ज्यादातर भाग ऊपर से कवर था. ऐसे में आग लगने के बाद तेज धुआं उठा तो वहां कार्यरत पांच श्रमिक धुंए से बेहोश हो गए. उन्हें बेहोशी की अवस्था में ही एम्स में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत अब ठीक है. सोमवार रात करीब 9 बजे हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री नोबेल आर्ट्स में जब आग लगी तो बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट के लिए तैयार सामान पैकिंग कर रखा हुआ था. इसके अलावा कंटेनर भी लगा हुआ था जिसमे लोड किया जाना था.