राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान - जोधपुर नगर निगम

जोधपुर की एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगी (Fire In Jodhpur Based handicraft Factory) जिससे बड़ी संख्या में सामान जल कर राख हो गया. इस हादसे में 5 श्रमिक बेहोशी की हालत में मिले जिनका उपचार कराया गया. फैक्ट्री से हस्तशिल्प के साजो सामान एक्सपोर्ट किए जाते हैं.

Fire In Jodhpur Based handicraft Factory
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 29, 2022, 7:55 AM IST

जोधपुर.शहर के बासनी औद्योगिक थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग (Fire In Jodhpur Based handicraft Factory) गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर में ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री में आग की लपटें नजर आने लगी. फैक्ट्री के जलने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान (Items worth Crores Loss In Jodhpur Handicraft Fire ) है. देर रात तक आग पर काबू पाए जाने के प्रयास जारी थे.

फायर ऑफिसर के अनुसार फैक्ट्री का ज्यादातर भाग ऊपर से कवर था. ऐसे में आग लगने के बाद तेज धुआं उठा तो वहां कार्यरत पांच श्रमिक धुंए से बेहोश हो गए. उन्हें बेहोशी की अवस्था में ही एम्स में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत अब ठीक है. सोमवार रात करीब 9 बजे हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री नोबेल आर्ट्स में जब आग लगी तो बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट के लिए तैयार सामान पैकिंग कर रखा हुआ था. इसके अलावा कंटेनर भी लगा हुआ था जिसमे लोड किया जाना था.

एक्सपोर्ट के लिए रखा था सामान, बड़ी मात्रा में हुआ खाक

पढ़ें- Fire in Sariska Jungle : सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, 500 हेक्टेयर जंगल जला...12 घंटे बाद पाया काबू

एक्सपोर्ट के लिए जो समान खुले क्षेत्र में था उसे बचा लिया गया लेकिन फैक्ट्री के शेड में रखा बड़ी मात्रा में तैयार हैंडीक्राफ्ट आइटम और मशिनरी सहित कच्चा माल जल कर खाक हो गया. आग को काबू करने के लिए जोधपुर नगर निगम के अलग-अलग फायर स्टेशन से बड़ी संख्या में दमकल पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका. इसके बाद सेना और एयरफोर्स की दमकल (Air Force Aid Called for Dousing Fire) बुलाई गई. देर रात तक आग को काबू करने का प्रयास जारी था इस दौरान पुलिस व प्रशासन का अमला भी मौके पर मौजूद रहा. ऐहतियात के तौर पर आसपास के इलाके से लोगों को हटा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details