राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शॉर्ट सर्किट से होटल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - जोधपुर होटल में आग

जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में स्थित होटल में आग लग गई. इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना पहुंची दमकल ने 1 घंटे में आग पर काबू पाया.

होटल में लगी आग

By

Published : Aug 19, 2019, 10:07 AM IST

जोधपुर. सरदारपुरा थाना क्षेत्र में स्थित निजी होटल में सोमवार सुबह करीब 5 बजे के करीब अचानक आग लग गई. आग लगने से मौके पर भयंकर अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. 12 वीं रोड स्थित निजी होटल को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया.

होटल में लगी आग

आसपास के लोगों द्वारा आग लगने के बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं सूचना पर सरदारपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. 12 वीं रोड स्थित होटल में सोमवार सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग ने कम ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कि निजी होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ें. नागौरः वीडियो ब्लैकमेल मामले में पुलिस को मिली एक और सफलता...छठा आरोपी भी गिरफ्तार

आग इतनी भीषण थी कि कम समय में आग ने आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही होटल मालिक मौके पर पहुंचे. गनीमत रहेगी आग लगने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन होटल मालिक के लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची चार दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया. होटल मालिक अनुसार शॉर्ट सर्किट होने से ही आग लगना बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर लगी आग को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details