राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग, सामान जलकर खाक - जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग

जोधपुर में शुक्रवार को एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग गई गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. बताया जा रहा कि इस आग से फैक्ट्री मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस के अनुसार किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग,  Fire in handicraft factory
हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : Jan 15, 2021, 7:46 PM IST

जोधपुर. शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. फैक्ट्री में लकड़ी का सामान बनता था. ऐसे में आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने कुछ सामान बाहर निकाला, लेकिन आग इतनी तेज हो गई कि फैक्ट्री का बड़ा हॉल आग से लाल गोले की तरह नजर आने लगा.

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

आग पर काबू पाने के लिए रीको औद्योगिक क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य अग्निशमन केंद्रों से आठ दमकल पहुंची और बड़ी मशक्कत से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा कि इस आग से फैक्ट्री मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल लकड़ी की हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में आग लगने के बाद आग फैलने की सबसे बड़ी वजह इनमें काम आने वाले केमिकल है. जिसमे थिनर और अन्य रसायन है, जो जल्दी आग पकड़ते हैं.

पढ़ें-भाजपा ने युवाओं को दरकिनार किया, इसलिए जनता ने नकारा दिया: विधायक रामलाल मीणा

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री के आइटम की फिनिशिंग के लिए इनका उपयोग किया जाता है, जो कई बार ऐसे हादसों में बड़ी परेशानी बन जाते हैं, यही कारण था कि इस फैक्ट्री में आग लगने के बाद कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि तुरंत दमकले पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस के अनुसार किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details