जोधपुर. शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. फैक्ट्री में लकड़ी का सामान बनता था. ऐसे में आग ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. लोगों ने कुछ सामान बाहर निकाला, लेकिन आग इतनी तेज हो गई कि फैक्ट्री का बड़ा हॉल आग से लाल गोले की तरह नजर आने लगा.
आग पर काबू पाने के लिए रीको औद्योगिक क्षेत्र के अलावा शहर के अन्य अग्निशमन केंद्रों से आठ दमकल पहुंची और बड़ी मशक्कत से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा कि इस आग से फैक्ट्री मालिक को बड़ा नुकसान हुआ है. दरअसल लकड़ी की हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री में आग लगने के बाद आग फैलने की सबसे बड़ी वजह इनमें काम आने वाले केमिकल है. जिसमे थिनर और अन्य रसायन है, जो जल्दी आग पकड़ते हैं.