राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कूलर की टाटे बनाने की फैक्ट्री में आग, देरी से पहुंची दमकल - Jodhpur News

रातानाडा थाना क्षेत्र में रविवार को एक कूलर की टाटे बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. हालांकि, अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

Fire in cooler factory in jodhpur,  Jodhpur News
कूलर की टाटे बनाने की फैक्ट्री में आग

By

Published : Mar 28, 2021, 4:05 PM IST

जोधपुर.शहर के रातानाडा थाना क्षेत्र में रविवार को एक कूलर की टाटे बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका, लेकिन समय रहते दमकल नहीं पहुंचने से काफी परेशानी हुई. आखिरकार स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.

कूलर की टाटे बनाने की फैक्ट्री में आग

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : 3 दुकानों में लगी आग, एक दुकानदार के नाम जीवन संकट में ड़ालने का मामला हुआ दर्ज

रातानाडा पंजाब नेशनल बैंक के सामने स्थित एक भवन के खुले अहाते में कूलर की टाटे बनाने का काम चल रहा था. इस दौरान सुबह अचानक आग लग गई. मौके पर बड़ी मात्रा में कूलर की टाटे रखे हुए थे, जिन्होंने तुरंत आग पकड़ ली और आग की लपटें उठने लगी. आग देखते ही लोग सक्रिय हो गए. उन्होंने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के 1 घंटे बाद कहीं जाकर एक दमकल पहुंची और पूरी तरह से आग पर काबू पाया. अगर स्थानीय लोग सक्रिय नहीं होते तो आग से बड़ा नुकसान हो जाता.

कपासन में 3 दुकानों में लगी आग

चित्तौड़गढ़जिले के सिंहपुर में तीन दुकानों में लगी आग के बाद एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार के खिलाफ मानव जीवन संकट में ड़ालने और अवैध पेट्रोलियम पदार्थों का कारोबार करने का मामला दर्ज कराया है. प्रार्थी रंगलाल पिता चुन्नीलाल मारु ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी दुकान के पड़ोसी दुकानदार सुरेश आचार्य की ओर से दुकान में अवैध रुप से पेट्रोल डीजल और गैस की टंकियों का भंडारण कर रखा था और व्यावसायिक आयोजन से दुकान में रख कर आग लगने की स्थिति से बचाव के कोई इंतजाम नहीं कर रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details