राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: रेलवे वाशिंग यार्ड में खड़ी कोच में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - राजस्थान न्यूज

जोधपुर रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में खड़ी कोच में अचानक आग लग गई. सूचना पर आई दमकल की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि पूरा कोच जल कर खाक हो गया. वहीं आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है, हालांकि शॉट सर्किट होने की संभावना जताई जा रही है.

Fire in train coach in jodhpur, जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगी आग
वाशिंग यार्ड में खड़ी कोच में लगी

By

Published : May 21, 2020, 12:28 AM IST

जोधपुर.जोधपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात वाशिंग यार्ड में खड़ी ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कम समय में पूरे डब्बे को अपनी चपेट में ले लिया. आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगते ही मौके लर हड़कंप मच गया. वाशिंग यार्ड में काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने इस संबंध में सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी.

वाशिंग यार्ड में खड़ी कोच में लगी

वहीं सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों ने दमकल विभाग को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से वाशिंग यार्ड में खड़ी ट्रेन का डब्बा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

ये पढ़ें:अगर एक भी बस सरकारी हो तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, नहीं तो योगी आदित्यनाथ और दिनेश शर्मा दें इस्तीफाः खाचरियावास

नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर चार दमकल को रेलवे वाशिंग यार्ड में भेजा गया. जिसमें से दो दमकल नागोरी गेट फायर स्टेशन और दो दमकल शास्त्री नगर दमकल से बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फायर ऑफिसर का कहना है कि संभवत आग रेल के कोच में लगी बैटरियों में शॉर्ट सर्किट होने से लगी है. आग ने कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया जिससे कि पूरा कोच ही जलकर खाक हो गया. फिलहाल मौके पर आग पर काबू पाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details