जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एम्स के एसी के कूलिंग प्लांट में बुधवार दोपहर तेज धमाके के साथ अचानक आग (Fire in Jodhpur AIIMS) लग गई. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन एम्स के प्रशिक्षित गार्ड व अन्य कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर ही लगे अग्निरोधी उपकरणों से आग पर लगभग काबू पा लिया.
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. लेकिन अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पांचों प्लांट जल जाते. इससे एम्स को बड़ा नुकसान हो जाता. हालांकि, पहले लोगों को सूचना मिली कि ऑक्सीजन गैस प्लांट में आग लगी है, जिसके चलते लोग ज्यादा परेशान हो गए. लेकिन बाद में बताया गया कि एसी के प्लांट में (Fire in AC plant of Jodhpur AIIMS) आग लगी है, इसके बाद लोग शांत हुए.
इसके बाद मौके पर आग देखने के लिए लोगों को जमावड़ा लग गया. एम्स के प्रबंधन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बासनी फायर स्टेशन से मौके पर गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.