जोधपुर. शहर के झंवर थाना के अंतर्गत डोली के केरला नाडा इलाके में एक मकान में खाना बनाते समय गैस लीकेज के चलते लगी आग में झुलसे परिजनों को गहलोत सरकार ने 1 लाख 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है. सहायता राशि का चेक पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई की ओर से पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया.
Financial assistance: गैस लीकेज से लगी आग में झुलसे परिवार को राजस्थान सरकार ने दी आर्थिक सहायता - Financial assistance
जोधपुर शहर के झंवर थाना अंतर्गत डोली के केरला नाडा इलाके पर हुई आगजनी की घटना में झुलसे परिवार (fire in jodhpur) को मुख्यमंत्री सहायता कोष की तरफ से शनिवार को 1 लाख 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया.
बता दें कि झंवर थानांतर्गत डोली के केरला नाडा इलाके में एक मकान में खाना बनाने के दौरान गैस लीक होने से आग लग गई थी. आग की चपेट में आने पर दंपती और उनके तीन मासूम बच्चे झुसल गए थे. आग से झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 5 साल की बच्ची तनीशा ने (girl died in fire in Jodhpur) दम तोड़ दिया, वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें:Jodhpur Gas Leakage: आग में लिपटने पर चीखी तो बच्चे भी मां से लिपट गए...परिजनों ने इलाज से पहले करवाया झाड़ फूंक
नायब तहसीलदार किशनसिंह भाटी ने बताया कि गैस टंकी से हुई आगजनी कि घटना में बाबूलाल पटेल का पूरा परिवार आग में चपेट में आ गया था. इस पर सरकार की ओर से 1 लाख 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. मुख्यमंत्री सहायता कोष की तरफ से सहायता राशि का चेक पूर्व विधायक (gehlot government gave relief fund to the injured ) मलखान सिंह विश्नोई की ओर से पीड़ित परिवार को प्रदान किया गया. अन्य लोगों का इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान भू-निरीक्षक अनोपसिंह, पटवारी तेजाराम चौधरी, पूर्व सरपंच राणाराम, रामाराम, खरताराम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीराम भूरिया, पप्पाराम भील भी मौजूद रहे.