राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

26 जनवरी को जोधपुर वायुसेना स्टेशन से राजपथ के लिए उड़ेंगे लड़ाकू जहाज - Jodhpur Air Force Station News

जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर गुरुवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान जोधपुर वायुसेना स्टेशन के प्रमुख कोमोडोर फिलिप थॉमस ने बताया कि 26 जनवरी को राजपथ की परेड के लिए जोधपुर से ही सुखोई लड़ाकू जहाज और नेत्र टोही विमान सहित अन्य उड़ान भरेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे.

जोधपुर वायुसेना स्टेशन न्यूज, Jodhpur Air Force Station News
26 जनवरी को जोधपुर वायुसेना स्टेशन से राजपथ के लिए उड़ेंगे लड़ाकू जहाज

By

Published : Jan 23, 2020, 8:31 PM IST

जोधपुर. युवाओं में वायुसेना के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर गुरुवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में युवाओं को वायुसेना के हथियार, उपकरण, लड़ाकू जहाज और हेलीकॉप्टर को नजदीक से देखने का मौका मिला, साथ ही वायुसेना की कार्यप्रणाली से भी रूबरू करवाया गया. इस दौरान वायुसेना में भर्ती होने की योग्यताओं की भी जानकारी दी गई.

26 जनवरी को जोधपुर वायुसेना स्टेशन से राजपथ के लिए उड़ेंगे लड़ाकू जहाज

जोधपुर वायुसेना स्टेशन के प्रमुख कोमोडोर फिलिप थॉमस ने बताया कि वायुसेना ने 'नो योर फोर्सेज' के तहत जोधपुर स्टेशन को मौका मिला. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को राजपथ की परेड के लिए जोधपुर से ही सुखोई लड़ाकू जहाज और नेत्र टोही विमान सहित अन्य उड़ान भरेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. वहीं, गुरुवार को भी इन जहाजों ने अपना प्रदर्शन दिखाया.

पढ़ें- सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर झुंझुनू के लोगों ने किया याद, मनाया जन्मोत्सव...

प्रदर्शनी में लड़ाकू विमानों, शस्त्रों, मिसाइलों का प्रदर्शन, पॉवर हैण्ड ग्लाइडर, एयर डेविल प्रदर्शन दल की ओर से पैरा-ड्रॉपिंग, सुखोई-30 लड़ाकू विमान की कलाबाजियां, फ्लाइपास्ट और गरुड़ कमांडो की आसमान की ऊंचाई से सतह पर लंबी छलांगे लगाई गई. इस मौके पर छात्रों ने वायु सेना के उपकरणों के साथ सेल्फी भी ली.

वायुसेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को एयरफोर्स के गौरवमय इतिहास एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया. इसी कड़ी में 27 और 28 जनवरी को व्यास इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग व तकनीकी महाविद्यालय और जीत महाविद्यालय में वायुसेना में भर्ती के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details