जोधपुर.शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र के एक डेयरी शॉप पर खट्टा दही को लेकर जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट शुरू की. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
दरअसल, परिहार डेयरी से कुछ युवकों ने 1 हजार रुपए का दही खरीदा था. कुछ देर बाद युवक वापस आए और बोले कि दही पूरी खट्टा है, इसलिए वापस ले लो. दुकानदार ने दही लेने से इनकार कर दिया. दुकानदार का कहना था कि खरीदार ने उसे अपने बर्तन में डाल दिया है.
इसके बाद विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद एक युवक ने पूरी दही दुकान के आगे फैला दिया और धक्का-मुक्की कर वहां से निकल गए, लेकिन कुछ देर बाद ही टैक्सी में 3 से 4 लोग वापस आए और उसके बाद डेहरी शॉप के सामने सड़क पर लात घुसे का दौर शुरू हुआ, जो करीब 10 मिनट तक चला.