जोधपुर.शहर के सूरसागर थाना क्षेत्र के भील बस्ती इलाके में गुरुवार रात को दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर जमकर पथराव हो गया. पथराव के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए. घायलों में युवक, महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. पथराव की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करवाया. साथ ही पुलिस थाने के जाप्ते को मौके पर तैनात किया गया.
घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया हैं. थानाधिकारी सूरसागर किशन लाल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार रात को मेघवाल समाज और वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच आपसी विवाद को लेकर पथराव हुआ. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए.