जोधपुर. डांगियावास थाना अंतर्गत पीथावास गांव में जमीनी विवाद और आपसी रंजिश के चलते रिश्ते के एक भाई ने दूसरे की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी गायब हो गए. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है.
एडीसीपी भागचंद ने बताया कि पीथावास गांव में रहने वाले सोनाराम की अपने ताऊ के बेटे से जमीन के मामले में रंजिश (Fight between cousins for land) चल रही है. शनिवार सुबह सोनाराम के घर के बाहर हड़मान राम अपने बेटों के साथ पहुंचा. सोनाराम से विवाद हुआ. आरोप है की हड़मान और उसके बेटों ने सोनाराम पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया.