राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर पढ़ाई करने का लिया फैसला, कहा सरकार नहीं मान रही उनकी मांगे - Jodhpur Polytechnic College continue to protest

जोधपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए के कन्वर्सेशन सेंटर के लिए देने के बाद कॉलेज की छात्राओं की ओर से धरना दिया जा रहा है. इसके बाद अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. इसपर सोमवार को छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर पढ़ाई करने का फैसला लिया है.

jodhpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज
छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर पढ़ाई करने का लिया फैसला

By

Published : Mar 15, 2021, 5:20 PM IST

जोधपुर.शहर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए के कन्वर्सेशन सेंटर के लिए देने के बाद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं की ओर से निरंतर धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है. बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.

छात्राओं ने सड़कों पर बैठकर पढ़ाई करने का लिया फैसला

इसके अलावा पूर्व में भी छात्राओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए थे. साथ ही मुख्यमंत्री के पैतृक निवास के बाहर जाकर भी अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. जिसके बाद अब छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी. तब तक वे लोग महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभी कमरों को ताला लगाकर सड़क पर ही पढ़ने बैठ जाएंगे.

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष नीलिमा सोनी ने बताया कि वह पिछले एक महीने से निरंतर रूप से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहीं हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. ऐसे में अब सभी छात्राएं मंगलवार से कक्षाओं में नहीं पढ़ कर सड़कों पर ही पढ़ाई करेंगी.

पढ़ें:मेवाड़ के चुनावी रण में उतरेंगे 'हनुमान'...भाजपा-कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी! जानें क्या है समीकरण ?

साथ ही जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा. तब तक वे लोग महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की सभी कक्षाओं के ताले लगा देगी. छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 40 बीघा जमीन को जेडीए से वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक वह लोग निरंतर रूप से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details