राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने CM के घर के बाहर किया प्रदर्शन, जमीन नहीं देने की मांग - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जोधपुर में बुधवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर स्थित आवास के बाहर जाकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन कन्वेंशन सेंटर के लिए जेडीए को नहीं देने की मांग की.

पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन, Protest of polytechnic college girl students
पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2021, 4:00 PM IST

जोधपुर. जेडीए की ओर से कन्वेंशन सेंटर की जमीन को लेकर पूर्व में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की जमीन लेने की बात चल रही थी, लेकिन छात्रों की ओर से इस मामले को लेकर जमकर धरना-प्रदर्शन किए गए थे. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने अपनी जमीन देने से मना कर दिया और जेडीए ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन लेने का फैसला किया.

पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन

जिसके बाद महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज और जेडीए के बीच में 40 बीघा जमीन लेने का सौदा हो गया. उसके बाद से ही अब महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से इसका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर स्थित आवास के बाहर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से प्रदर्शन किया गया.

जोधपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष नीलिमा का कहना है कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आने वाले समय में दो नए सब्जेक्ट शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए जमीन की आवश्यकता होगी और नए भवन बनाए जाएंगे. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से जेडीए को 40 बीघा जमीन देना उचित नहीं है, भविष्य में छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें-विधायक बोले- मैंने सदन में मुद्द उठाया था, मंत्री ने कहा...पता नहीं, स्पीकर ने लगाई फटकार

ऐसे में बुधवार को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर स्थित आवास के बाहर जाकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन कन्वेंशन सेंटर के लिए जेडीए को नहीं देने की मांग की. छात्राओं का कहना है कि जब तक जमीन वापस नहीं दी जाएगी, तब तक वह लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. साथ ही महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि वे कॉलेज की जमीन को जेडीए के सुपुर्द ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details