जोधपुर.जिले केमहात्मा गांधी अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में भर्ती संक्रमित महिला अस्पताल से फरार हो गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से काफी देर तक महिला की तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने जोधपुर के सरदारपुरा पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट पेश की और पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक की रिपोर्ट पर अस्पताल से फरार हुई महिला के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है.
सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला को भर्ती करवाया गया था, और इलाज के बाद शनिवार शाम जब अस्पताल प्रशासन की ओर से सभी मरीजों की जांच की जा रही थी, तो महिला अपने बेड पर नहीं मिली. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में सरदारपुरा पुलिस थाने को सूचना दी और पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर फरार हुई महिला की तलाश शुरू की है.