जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के लिए सीबीआई के लिए महत्वपूर्ण गवाह अमेरिका की एफबीआई एक्सपर्ट अम्बर बी कार की गवाही के लिए सीबीआई ने अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत से 7 सितम्बर के लिए समन जारी करवाया है.
पिछली सुनवाई पर 24 अगस्त को अम्बर बी कार गवाही के लिए नहीं आई थी. ऐसे में सीबीआई की ओर से दोबारा समन जारी करवाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र पेश किया गया. सीबीआई ने कोर्ट से अपील की थी कि अंबर बी कार की गवाही के लिए उसे 2 सितम्बर को पेश होने का समन जारी किया जाए.
पीठासीन अधिकारी सुषमा पारीक की अदालत में आरोपी मलखान सिंह की ओर से अधिवक्ता संजय विश्नोई ने वीसी के जरिये बयान करवाने की प्रार्थना पर एतराज जताया था. जिसके बाद अंबर बी कार की भारत आकर गवाही देना महत्वपूर्ण हो गया है. सीबीआई लगातार कोशिश कर रही है कि इस केस में अहम गवाह अबंर की गवाही हो जाए. अंबर ही वह एक्सपर्ट है जिसने नहर में मिली हड्डियों को मानव की बताया था.