राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवरी देवी मामला : गवाही के लिए FBI एक्सपर्ट अंबर बी कार को समन जारी...7 सितंबर को अंबर हाजिर हो! - भंवरी देवी हत्याकांड

बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड मामले में एक तरफ आरोपियों को एक के बाद एक जमानत मिल रही है. तो वहीं सीबीआई गवाही के लिए एफबीआई एक्सपर्ट अंबर बी कार को समन पर समन दिलवा रही है. मामले में महत्वपूर्ण गवाह अंबर को गवाही के लिए 7 सितम्बर का समन जारी किया गया है.

भंवरी देवी मामला FBI एक्सपर्ट अंबर बी कार
भंवरी देवी मामला FBI एक्सपर्ट अंबर बी कार

By

Published : Aug 27, 2021, 10:05 PM IST

जोधपुर. बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के लिए सीबीआई के लिए महत्वपूर्ण गवाह अमेरिका की एफबीआई एक्सपर्ट अम्बर बी कार की गवाही के लिए सीबीआई ने अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत से 7 सितम्बर के लिए समन जारी करवाया है.

पिछली सुनवाई पर 24 अगस्त को अम्बर बी कार गवाही के लिए नहीं आई थी. ऐसे में सीबीआई की ओर से दोबारा समन जारी करवाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र पेश किया गया. सीबीआई ने कोर्ट से अपील की थी कि अंबर बी कार की गवाही के लिए उसे 2 सितम्बर को पेश होने का समन जारी किया जाए.

पीठासीन अधिकारी सुषमा पारीक की अदालत में आरोपी मलखान सिंह की ओर से अधिवक्ता संजय विश्नोई ने वीसी के जरिये बयान करवाने की प्रार्थना पर एतराज जताया था. जिसके बाद अंबर बी कार की भारत आकर गवाही देना महत्वपूर्ण हो गया है. सीबीआई लगातार कोशिश कर रही है कि इस केस में अहम गवाह अबंर की गवाही हो जाए. अंबर ही वह एक्सपर्ट है जिसने नहर में मिली हड्डियों को मानव की बताया था.

पढ़ें- निलंबित मेयर के पति राजाराम और कंपनी प्रतिनिधि सप्रे के खिलाफ चालान पेश

सीबीआई की उस प्रार्थना को खारिज कर दिया गया था जिसमें अंबर की गवाही वीसी के जरिये करवाने की योजना थी. कोर्ट में अम्बर बी कार को एक बार फिर गवाही के लिए समन जारी करने पर बहस हुई, जिस पर सुनवाई के बाद 7 सितम्बर को अम्बर बी कार को गवाही के लिए पेश होने का समन जारी कर दिया गया. अब देखने वाली बात है कि क्या अम्बर बी कार गवाही के लिए आयेंगी.

जब-जब अदालत की ओर से अम्बर बी कार को समन जारी किया गया, वह भारत नहीं आई. ऐसे में पूर्व में वीसी के जरिये बयानों को लेकर ट्रायल कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सीबीआई ने कोशिश की थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. सीबीआई की ओर से विशिष्ठ लोक अभियोजक एजाज खान और अशोक जोशी ने पैरवी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details