राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पत्नी से विवाद के बाद नशेड़ी पिता को आया गुस्सा, 4 साल के बेटे को पीटकर मार डाला...हिरासत में - jodhpur news

जोधपुर में नशेड़ी पिता ने पत्नी से झगड़े के बाद अपने चार साल के मासूम बेटे को पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी पिता ने बच्चे की लात-घूंसों से पीटा. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

जोधपुर में पिता ने मासूम की हत्या , आरोपी पिता गिरफ्तार , jodhpur news
नशेड़ी पिता ने की मासूम की हत्या

By

Published : Nov 1, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 4:02 PM IST

जोधपुर. जिले के कुड़ी भगतसनी थाना क्षेत्र इलाके के गुडा विश्नोइयां क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के एक गांव में पति- पत्नी के आपसी विवाद में चार साल के मासूम की जान चली गई. नशेड़ी पति ने झगड़े के दौरान गुस्से में पहले पत्नी को पीटा और फिर अपने 4 साल के बेटे को भी नहीं बख्शा. नशेड़ी पिता ने अपने मासूम बेटे पर ही जमकर डंडे बरसाए और लात-घूंसों से भी उसे पीटा. हैवान पिता ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी जान चली गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पत्नी से पूछताछ शुरू की है. यह भी सामने आ रहा है कि पति नशे में था जिसके चलते यह हादसा हुआ है. पुलिस के अनुसार गुड्डा विश्नोई निवासी बंशीलाल किसानी का काम करता है. आज सुबह उसका अपनी पत्नी से मामूली बात पर झगड़ा हो गया. पत्नी से झगड़े के बाद उसका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने अपने चार साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पढ़ें.जोधपुर : हत्या नहीं दुर्घटना में हुई थी व्यक्ति की मौत, चालक गिरफ्तार...जानें पूरा मामला

घटना के बाद मृत बच्चे के मां और पिता उसे लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया बच्चे की मां ने बताया कि उसका पति नशेड़ी है और आए दिन वह किसी न किसी बात को लेकर पत्नी और बच्चे के साथ मारपीट करता है.

एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि बंसीलाल को हिरासत में ले लिया गया है. उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. इधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार से जुड़े अन्य लोग भी जोधपुर एम्स मोर्चरी पर पहुंच गए वहीं अपने बेटे की मौत पर उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details