राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : मां को बचाने गई बेटी पर पिता ने किया कातिलाना हमला, गिरफ्तार - Jodhpur father attacked daughter

बनाड़ थाना अंतर्गत एक पिता ने अपनी बेटी पर कातिलाना हमला कर उसे मारने की कोशिश की. लोहे के सरिए और चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया.

father attacked on the daughter
बेटी पर पिता ने किया कातिलाना हमला

By

Published : May 28, 2021, 10:05 PM IST

जोधपुर. आरोपी की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार निकटवर्ती गांव जाजीवाल गहलोता निवासी हुकमाराम (50) आए दिन छोटी छोटी बातों पर अपनी पत्नी नैनी देवी के साथ मारपीट करता था.

बुधवार रात को भी उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इस पर उसकी बेटी बीच में आई और अपनी मां का बचाव करने लगी. इससे हुकमाराम नाराज हो गया. उसने अपनी पत्नी को छोड़कर बेटी पर हमला करना शुरू कर दिया. घर में रखे लोहे के सरिया से उसके शरीर पर वार किए. इसके अलावा गर्दन पर चाकू से भी वार कर उसे मारने का प्रयास किया.

पढ़ें-भरतपुर में डॉक्टर दंपती को गोली मारने का CCTV फुटेज आया सामने

उसके बाद वह घर से निकल गया. बेटी के घायल होने की जानकारी मां नैना देवी ने पड़ोसियों को दी. जिस पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया. गुरुवार को नन्ही देवी ने अपने पति हुकमाराम के खिलाफ बेटी पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गांव से गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड प्राप्त किया है.

पुलिस के अनुसार हुकमाराम बेहद ज्यादा गुस्सैल किस्म का व्यक्ति है. ऐसे में उसने मां को बचाने आई बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details