जोधपुर. आरोपी की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है. बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार निकटवर्ती गांव जाजीवाल गहलोता निवासी हुकमाराम (50) आए दिन छोटी छोटी बातों पर अपनी पत्नी नैनी देवी के साथ मारपीट करता था.
बुधवार रात को भी उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. इस पर उसकी बेटी बीच में आई और अपनी मां का बचाव करने लगी. इससे हुकमाराम नाराज हो गया. उसने अपनी पत्नी को छोड़कर बेटी पर हमला करना शुरू कर दिया. घर में रखे लोहे के सरिया से उसके शरीर पर वार किए. इसके अलावा गर्दन पर चाकू से भी वार कर उसे मारने का प्रयास किया.