जोधपुर.रिश्तों में तल्खी किस तरह से परिवार को उजाड़ देती है. इसका उदाहरण बनाड़ थाने में पिता की ओर से बेटी पर किया गया जानलेवा हमला है. हमला करने वाला पिता अपनी बेटी को मरा हुआ समझकर खुद ही थाने पहुंच गया. फिलहाल पिता तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है, तो बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुई. उसका एम्स में उपचार जारी है.
पुलिस के मुताबिक, जाजीवाल गहलोता निवासी सरकारी शिक्षक हुक्माराम की अपनी पत्नी से लंबे समय से अनबन चल रही थी. आए दिन दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. ऐसे में उसकी पत्नी ने अपनी बेटी को ससुराल से बुलाया. बेटी ने पिता से मारपीट को लेकर बहुत कुछ सुनाया, साथ में यह भी कहा कि वह अपनी मां को अपने साथ ले जाएगी और साथ ही रखेगी. आप सरकारी अध्यापक हो, आपको हर महीने खर्च भी कानून के मुताबिक देना होगा.
यह भी पढ़ें:चित्तौड़गढ़: कपासन में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद
बता दें, गुरुवार रात को यह बात होने के बाद बेटी सो गई. लेकिन पिता के मन में कुछ न कुछ चलता रहा. उसने सोचा कि यह अपनी मां को साथ ले जाएगी, तो मेरा क्या होगा? उपर से बेटी ने यह भी कहा, वापस अपनी मां को लेकर नहीं आएगी और कानून के अनुसार खर्च देना हेागा. यानी की रिश्ता ही खत्म हो जाएगा. पहले से ही अपनी पत्नी से नाराज चल रहे हुक्माराम ने सोई हुई अपनी बेटी सरोज (32) पर लोहे के सरिए से सिर में वार कर दिया. इससे उसका मन नहीं भरा तो चाकू से गला काटने की भी कोशिश की.