जोधपुर.बासनी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने इस प्रकरण में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसमें एक पिता और उसके पुत्र पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते बासनी थाना पुलिस ने पिता और पुत्र दोनों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा के अलावा पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पढ़ेंः#JeeneDo: जयपुर में कहीं अगवा कर तो कहीं ब्लैकमेल कर दुष्कर्म
बासनी थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शुक्रवार रात को पीड़िता की मां ने पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपी और पीड़िता एक ही मोहल्ले के रहने वाले है. मां की रिपोर्ट पर दर्ज मामले के बाद अभी नाबालिग का बयान होना बाकी है. जिसके बाद आगे की स्थिति साफ होगी. साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी होगा. जिसको लेकर उसकी मां को सूचित किया गया है.
दोनों पक्षों में किसी तरह की रिश्तेदारी नहीं हैं, लेकिन एक ही मोहल्ले में रहते हैं. उल्लेखनीय है कि नाबालिग से जुड़े मामलों में परिजनों के आरोप की सत्यता के लिए ऐसे मामलों में नाबालिग पीड़िता के बयान भी दर्ज किए जाते हैं. अगर पीड़िता भी अपने बयानों में आरोप दोहराती है और घटनाक्रम की पुष्टि करती है तो आगे की कार्रवाई तय होती है.