जोधपुर. प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 23 अगस्त को जिले के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में किसानों का लॉकडाउन होगा. क्षेत्र के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कोरोना काल में बिजली के बिलों की मार से किसान परेशान हैं, सरकार ने उनका अनुदान भी बंद कर दिया है. किसान लंबे समय से क्षेत्र में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
सियोल ने कहा कि किसानों की हालत इतनी खराब है कि बीते दिनों में 3 किसानों ने आत्महत्या भी कर ली है. इसके बावजूद सरकार सुनवाई नहीं कर रही है. पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि कोरोना काल में सभी किसानों के बिजली कृषि व घरेलू बिल माफ किए जाएं. साथ ही हर बिल के साथ मिलने वाली 833 रुपए की अनुदान राशि को फिर से बहाल किया जाए.