जोधपुर. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. यह आयोजन पशुधन और खेती की उन्नत तकनीकी से आजीविका पर आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण में पाली के विभिन्न तहसीलों से आए 25 किसानों ने भाग लिया.
काजरी में अनार, बेर, गुंदा, अमरूद और नर्सरी का भ्रमण करवाया गया साथ ही किसानों को काजरी की पद्धति के बारे में अनुकूल जानकारी दी गई. डॉक्टर सुभाष कछवाहा ने बताया कि किसानों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण में शुष्क क्षेत्र में कम पानी से किस तरह की पैदावार कर सकते हैं. डॉक्टर कछवाहा ने बताया कि अनार, बेर ,अमरूद की कम पानी में पैदावार कर अपनी आय दुगुनी बढ़ा सकते हैं. साथ ही उन्होंने नेपियर बाजरा घास की उत्पादन तकनीकी के बारे में जानकारी दी जिससे पशुओं के लिए सस्ता और संतुलित आहार कैसे तैयार किया जाता है.