जोधपुर.केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में और इन कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आह्वान पर शुक्रवार को जोधपुर में भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. सारण नगर से ट्रैक्टर रैली पावटा पहुंची और यहां ज्ञापन देकर इस का विसर्जन किया गया.
हालांकि रैली अपने तय समय से करीब 3 घंटे की देरी से रवाना हुई और यहां पहुंची. जिसमें दावा किया गया है कि जोधपुर जिले के प्रत्येक तहसील से किसानों ने भाग लिया है. तिरंगे और झंडों के साथ आरएलपी कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.