राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान जागरण यात्रा लेकर जोधपुर पहुंचे किसान नेता रामलाल जाट, 21 सितंबर को मंडी बंद का एलान - Mandi Strike News Jodhpur

किसान जागरण यात्रा के तहत मंगलवार को किसान नेता रामपाल जाट जोधपुर पहुंचे. इस दौरान जाट भदवासिया मंडी पहुंच कर किसानों से मिले. जाट ने कहा कि 21 सितंबर को प्रदेश की 247 मंडियों को बंद का आह्वान किया गया है. 21 सितंबर को कोई भी किसान कृषि मंडी में अपना उत्पाद लेकर नहीं जाएगा.

Mandi Strike News Jodhpur, मंडी हड़ताल न्यूज जोधपुर
जोधपुर पहुंचे किसान नेता रामलाल जाट

By

Published : Sep 8, 2020, 10:14 PM IST

जोधपुर. किसान नेता रामपाल जाट अपनी किसान जागरण यात्रा के तहत मंगलवार को जोधपुर में थे. इस दौरान वह जोधपुर की भदवासिया मंडी में किसानों से मिलने पहुंचे. जाट ने यहां किसानों से उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि किसान के भी सभी खर्चे शामिल कर उत्पाद का मूल्य तय किया जाए. जिससे किसानों को लाभ होगा.

जोधपुर पहुंचे किसान नेता रामलाल जाट

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी किसान जागरण यात्रा जयपुर से जोधपुर आई यह सभी संभाग मुख्यालय पर जाएगी और किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी. जाट ने कहा कि हमारी मांग है कि ‘एक राष्ट्र-एक बाजार’ के नाम पर भारत सरकार की ओर से जो कानून बनाया गया है. वह वापस किया जाए. इसको लेकर राष्ट्रपति को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वर्ष भर ग्राम स्तर पर संपूर्ण उपज की खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाने का उल्लेख किया गया है.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन का दो दिवसीय दौरा, नेताओं से लेंगे फीडबैक

यह ज्ञापन सभी जगहों पर किसान स्थानीय कलेक्टर, तहसीलदार सभी को राष्ट्रपति के नाम देंगे. ज्ञापन प्रेषित करने के बाद ग्राम स्तर पर 15 सितंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा. अभियान के पत्र भी प्रशासन के मार्फत राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे.

जाट ने कहा कि 21 सितंबर को प्रदेश की 247 मंडियों को बंद का आह्वान किया गया है. 21 सितंबर को कोई भी किसान कृषि मंडी में अपना उत्पाद लेकर नहीं जाएगा. उस दिन किसान मंडी में अपने-अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details