जोधपुर. किसान नेता रामपाल जाट अपनी किसान जागरण यात्रा के तहत मंगलवार को जोधपुर में थे. इस दौरान वह जोधपुर की भदवासिया मंडी में किसानों से मिलने पहुंचे. जाट ने यहां किसानों से उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि किसान के भी सभी खर्चे शामिल कर उत्पाद का मूल्य तय किया जाए. जिससे किसानों को लाभ होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी किसान जागरण यात्रा जयपुर से जोधपुर आई यह सभी संभाग मुख्यालय पर जाएगी और किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी. जाट ने कहा कि हमारी मांग है कि ‘एक राष्ट्र-एक बाजार’ के नाम पर भारत सरकार की ओर से जो कानून बनाया गया है. वह वापस किया जाए. इसको लेकर राष्ट्रपति को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर वर्ष भर ग्राम स्तर पर संपूर्ण उपज की खरीद की गारंटी के लिए कानून बनाने का उल्लेख किया गया है.