जोधपुर.बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या कर दुनिया को अलविदा कहने के बाद उनके फैंस काफी निराश हैं. अलग-अलग राज्यों और शहरों में सुशांत को उनके फैंस द्वारा अपने-अपने तरीकों से श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में जोधपुर में सुशांत के एक फैन देव बोराणा कोविड-19 के इस दौर में मास्क बांट कर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
जोधपुर में फैन ने बांटे सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर छपे मास्क जोधपुर में नमकीन की दुकान चलाने वाले देव बोराणा ने मास्क पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो छपवाई और फिर एक संदेश लिखकर मास्क जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क बांटे और सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी.
देव का कहना है वह अपनी दुकान में भी सुशांत सिंह राजपूत की फोटो लगा मास्क पहनते हैं जिससे दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी सुशांत की याद दिला सकें. मास्क पर सुशांत की तस्वीर के साथ एक संदेश भी लिखा हुआ है. ''जिस्म से हारा हूं, रूह तो सिर्फ एक परिंदा है, धड़कनें चल रही हैं अभी भी मेरी, तू अभी भी मेरे दिल मे ज़िंदा है.''
पढ़ें-सुशांत सिंह की मौत से गमजदा राजस्थान मूल के एक युवक ने कोयंबटूर में किया सुसाइड
देव बोराणा का कहना है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के बड़े फैन हैं. उन्होंने कुछ समय पहले सुशांत के वीडियो देखे और उसमें सुशांत राह चलते गरीब बच्चे, गुब्बारे बेचने वाले बच्चों के साथ फोटो लेते हुए दिखाई दिए. जिससे देव को लगा कि सुशांत सिंह राजपूत एक साफ दिल इंसान हैं और उसके बाद से देव बोराणा उनके फैन हो गए. साथ ही सुशांत को सोशल साइट पर फॉलो करना भी शुरू किया.
लेकिन सुशांत की आत्महत्या के बाद उन्हें भी काफी दुख हुआ और उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को मास्क बांटकर श्रदांजलि अर्पित करने का सोचा. उन्होंने लगभग 50 से अधिक मास्क बनवाकर जरूरतमंद लोगों को बांटे. देव बोराणा का कहना है उनके द्वारा बांटे गए मास्क से कोरोना की इस महामारी के दौर में जरूरतमंद लोगों को मास्क भी मिल जाएंगे और मास्क पहनने वाले लोग भी सुशांत सिंह राजपूत को याद करते रहेंगे.