राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेरिटेज ट्रेनः पैलेस ऑन व्हील्स का पहला फेरा पहुंचा जोधपुर - jodhpur news

पैलेस ऑन व्हील्स का पहला ऑफ सीजन का फेरा सोमवार को जोधपुर में मंडोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. जहां सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किय गया.

famous royal train palaceonwheels, जोधपुर न्यूज

By

Published : Sep 9, 2019, 6:30 PM IST

जोधपुर. पैलेस ऑन व्हील्स का पहला ऑफ सीजन का फेरा सोमवार को जोधपुर में मंडोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर गाइड एसोसिएशन व स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

पैलेस ऑन व्हील्स के जीएम प्रदीप ने बताया कि 37 सालों में पैलेस ऑन व्हील्स का पहला ऑफ सीजन का यह फेरा है, जिसमें दिल्ली से 50 यात्री उनके साथ चले थे. इन यात्रियों का एक ग्रुप उदयपुर में रुका. वहीं 21 यात्रियों का दल सोमवार को जोधपुर पहुंचा है. जीएम ने बताया कि जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर में टूरिस्ट एसोसिएशन और प्रशासन की ओर से जिस गर्मजोशी से पर्यटकों का स्वागत किया गया है इस स्वागत से वे अभिभूत हैं.

पैलेस ऑन व्हील्स का ऑफ सीजन का पहला फेरा पहुंचा जोधपुर

उन्होंने बताया कि जोधपुर पहुंचे 21 यात्रियों में से 8 विदेशी सैलानी हैं. इस बार पैलेस ऑन व्हील्स की आंतरिक साज-सज्जा पर विशेष फोकस किया गया है और उसे नए कलेवर में सजाने का प्रयास किया गया है. जीएम प्रदीप ने बताया कि दिल्ली से रवाना होकर शाही रेलगाड़ी जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी.

पढ़ें: महामहिम नहीं माननीय ही ठीक है और हां गार्ड ऑफ ऑनर की भी जरूरत नहीं: कलराज मिश्र

7 दिन के इस टूर में पर्यटकों को राजस्थान के हेरीटेज कल्चरल, सभ्यता और संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा. इस ट्रेन में प्रतियात्री एक दिन का किराया 40 हजार रुपए है. इसके चलते कई यात्री अलग-अलग जगहों पर भी उतरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details