जोधपुर।ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी (Rajasthan All India Marwari Horse Society) की ओर से दो साल बाद सातवां मारवाड़ी हॉर्स शो (jodhpur horse show) 12 व 13 मार्च को आयोजित होने जा रहा है. जोधपुर के पूर्व महाराज गजसिंह के संरक्षण में आयोजित इस शो के लिए देश भर से 2000 घोड़े रजिस्टर्ड हो चुके हैं. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण शो का आयोजन नहीं हो पाया था.
मारवाडी नस्ल को प्रोत्साहित करना है शो का उद्देश्यःसोसायटी के मानद सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि दो साल से कोरोना के चलते यह शो नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल दो दिवसीय कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस शो का मुख्य उद्देश्य मारवाडी नस्ल को प्रोत्साहित करना है, जिससे इस नस्ल का एक्सोर्ट बढाया जा सके. उन्होंने बताया की इस नस्ल के घोड़े पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं, लेकिन लंबे समय से इनकी संख्या कम होती जा रही है.