राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में दो साल बाद होगा मारवाड़ी हॉर्स शो का आयोजन, 2000 घोड़े हुए रजिस्टर्ड - rajasthan latest update

ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी (Rajasthan All India Marwari Horse Society) की ओर से सातवां मारवाड़ी होर्स शो 12 व 13 मार्च को आयोजित होगा (jodhpur horse show). यह शो जोधपुर के पूर्व महाराज गजसिंह के संरक्षण में आयोजित होने जा रहा है. शो में गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अश्वपालक शामिल होंगे.

Marwari Horse Show in Jodhpur
जोधपुर का होर्स शो

By

Published : Mar 9, 2022, 5:56 PM IST

जोधपुर।ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी (Rajasthan All India Marwari Horse Society) की ओर से दो साल बाद सातवां मारवाड़ी हॉर्स शो (jodhpur horse show) 12 व 13 मार्च को आयोजित होने जा रहा है. जोधपुर के पूर्व महाराज गजसिंह के संरक्षण में आयोजित इस शो के लिए देश भर से 2000 घोड़े रजिस्टर्ड हो चुके हैं. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण शो का आयोजन नहीं हो पाया था.

मारवाडी नस्ल को प्रोत्साहित करना है शो का उद्देश्यःसोसायटी के मानद सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि दो साल से कोरोना के चलते यह शो नहीं हो पाया था, लेकिन इस साल दो दिवसीय कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस शो का मुख्य उद्देश्य मारवाडी नस्ल को प्रोत्साहित करना है, जिससे इस नस्ल का एक्सोर्ट बढाया जा सके. उन्होंने बताया की इस नस्ल के घोड़े पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं, लेकिन लंबे समय से इनकी संख्या कम होती जा रही है.

पढ़ेंः SPECIAL : राजस्थान की सड़कों की शान तांगा गाड़ी आज है बदहाल, चालक और घोड़े दोनों है दाने-दाने के मोहताज

विजेता को मिलेगा एक लाख का इनामःदो दिन के शो में कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगीं और विजेता को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्य के खेल मंत्री अशोक चांधना भी शामिल होंगे. शो में गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अश्वपालक हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि जोधपुर राजपरिवार शुरू से ही मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण के लिए काम करता रहा है. इसके उद्देश्य से 1998 में सोसायटी बनाकर संरक्षण शुरू किया गया था. जिसके बाद इन घोड़ों का एक्सपोर्ट भी शुरू हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details