राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भोपा के कहने पर परिजन तलवार लेकर अस्पताल पहुंचे आत्मा लेने - Latest news of jodhpur

शुक्रवार के दिन जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में अजीबोगरीब वाकया सामने आया. जहां एक तथाकथित भोपा के कहने पर परिजन तलवार लेकर अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जोधपुर की ताजा खबरें, Soul in the hospital
जोधपुर की ताजा खबरें, Soul in the hospital

By

Published : Aug 22, 2020, 7:08 AM IST

जोधपुर.शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में शुक्रवार दोपहर को दो लोग हाथ में तलवार लिए अस्पताल की जनाना विंग की ओर जा रहे थे और कुछ तांत्रिक क्रिया करने का भी प्रयास कर रहे थे इसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल के गार्डों ने इनको पकड़ लिया.

जब तलवार लेकर अस्पताल पहुंचे आत्मा लेने...

इस पर दोनों ने अस्पताल में हंगामा भी खड़ा कर दिया. कहने लगे भोपा जी ने में भेजा है आत्मा लेने के लिए हमें मत रोको लेकिन अस्पताल प्रबंधन में दोनों को पकड़कर शास्त्री नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि पाली जिले के जाडन निवासी भंवर लाल और भोपत अस्पताल परिसर में अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे ऐसे में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. तांत्रिक क्रियाओं से जुड़े सवाल पर पुलिस ने कहा कि दोनों से फिलहाल पूछताछ भी जारी है.

पढ़ेंः कोरोना के कारण इस बार घरों में ही मनेगा गणेश महोत्सव

दरअसल डेढ़ साल पहले भंवर लाल के पुत्र की मौत उपचार के दौरान या हो गई थी. भंवर लाल के परिवार को यह विश्वास था कि उसके बेटे की आत्मा उन्हें परेशान कर रही है ऐसे में गांव के भोपा जी ने उन्हें कहा कि जहां बच्चे की मौत हुई है वहां जाकर जोत करो तो वह आत्मा साथ में आ जाएगी और फिर सब शांति हो जाएगी इसके चलते भंवरलाल अपने साथ भोपत को लेकर एमडीएम पहुंचा था. भंवरलाल ने बताया कि उसे भोपाजी ने यहां जोत लेने के लिए भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details