राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश, बिना डिग्री चला रहा था क्लीनिक - जोधपुर न्यूज

शुक्रवार को जोधपुर के शिकारगढ़ इलाके में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा. पूछताछ के दौरान पता चला की फर्जी डॉकटर बने प्रदीप सोलंकी के पास विभाग द्वारा मान्य डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है. कोरोना काल में भी झोलाछाप डॉक्टर ने लोगों का उपचार किया था.

Fake doctor in Jodhpur, jodhpur Fake doctor
जोधपुर में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश

By

Published : Jun 5, 2021, 11:51 AM IST

जोधपुर. प्रदेश-देश में झोलाछाप डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. जिस वजह से ज्यादातर लोग गलत दवाईयां खाकर अपनी जान गवां चुके हैं. इस अवज में शुक्रवार को शहर के शिकारगढ़ इलाके में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा.

जोधपुर में फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश

स्वास्थ विभाग ने कॉन्सटेबल को मरीज बनाकर भेजा

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने पूरी योजना के साथ एक पुलिस कॉन्स्टेबल को मरीज बनाकर झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर उपचार के लिए भेजा. झोलाछाप डॉक्टर प्रदीप सोलंकी ने कॉन्स्टेबल का उपचार करना शुरू कर दिया. प्रदीप सोलंकी कॉन्स्टेबल को अंग्रेजी दवाइयां लिख रहा था. उसके तुरंत बाद डिप्टी सीएमएचओ (Deputy CMHO) डॉ. प्रीतम सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. स्वास्थय विभाग को पूछताछ के दौरान पता चला की फर्जी डॉकटर बने प्रदीप सोलंकी के पास विभाग द्वारा मान्य डॉक्टर की कोई डिग्री नहीं है.

पढ़ें:जोधपुर : सड़क निर्माण की सामग्री की चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

डिप्टी सीएमएचओ (Deputy CMHO) डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र सिंह यादव ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम को सूचित किया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम ने योजना बनाकर कर यह कार्रवाई की है. टीम को मौके से एंटीबायोटिक सहित अन्य कई तरह की दवाइयां और चिकित्सा उपकरण मिले हैं.

पढ़ें:अवैध बायोडीजल की सप्लाई के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 11 हजार लीटर बायोडीजल बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने जब झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर छापा मारा तो उस समय कई अन्य मरीज भी मौजूद थे. जो लगातार झोलाछाप डॉक्टर से उपचार प्राप्त कर रहे थे. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में भी झोलाछाप डॉक्टर ने लोगों का उपचार किया था. डिप्टी सीएमएचओ (Deputy CMHO) ने औषधि नियंत्रक अधिकारी (Drug Control Officer) को भी मौके पर बुलाया. झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details