राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: एमडीएम अस्पताल को मिलीं सौगातें...मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण - स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

जोधपुर में शनिवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में कई सुविधाओं का लोकार्पण किया गया. इसके तहत अस्पताल में बनाए गए नए कैंसर वार्ड, दो मॉड्यूलर अत्याधुनिक थिएटर और एक्सक्यूट केयर वार्ड का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jodhpur news
MDM अस्पताल में वर्चुअल हुआ सुविधाओं का लोकार्पण

By

Published : Nov 28, 2020, 5:41 PM IST

जोधपुर.जिले में शनिवार को शनिवार को डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज से संबंध मथुरादास माथुर अस्पताल में कई सुविधाओं का लोकार्पण किया गया. इसके तहत अस्पताल में बनाए गए नए कैंसर वार्ड और दो मॉड्यूलर अत्याधुनिक थिएटर और एक्सक्यूट केयर वार्ड का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया.

MDM अस्पताल में वर्चुअल हुआ सुविधाओं का लोकार्पण

जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग शामिल हुए. तो वहीं जोधपुर एनआईसी के वीसी सेंटर में जोधपुर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीएल मीणा, मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण के बाद कोरोना उपचार की समस्याओं को लेकर भी चर्चा की. सीएम ने मेडिकल कॉलेज स्तर पर मिली सुविधाओं को निरंतर बनाये रखने के लिए लगातर प्रयास करने की बात भी कही.

पढ़ें:राजस्थान में अब मात्र 800 रुपए में होगा कोविड टेस्ट

इस अवसर पर शहर विधायक मनीषा पवार ने कहा कि विभिन्न भाषाओं के सहयोग से 2 करोड़ रुपए की लागत से कैंसर वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर आमजन के लिए काफी उपयोगी रहेंगे.

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का जोधपुर दौरा... कहा- शहर का हेरिटेज लुक वापस लाना होगा..

राज्य सरकार जोधपुर में विभिन्न विकास कार्यों पर 2000 से 2500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. इसके तहत विकसित होने वाली जगहों का शनिवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने दौरा किया है.

इस दौरान धारीवाल ने कहा कि जोधपुर शहर का हेरिटेज लुक लोगों ने गायब कर दिया है. इसे वापस लाना होगा, जिससे पर्यटक यहां आएं और कुछ दिन रुकें. धारीवाल ने यह भी कहा कि यहां के ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुधारने के लिए काम किया जा रहा है, जो काफी महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details