जोधपुर. शहर में एक लड़की ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि जब वो नाबालिग थी उस दौरान युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया बाद में बालिग होने पर उसने शादी कर ली. लड़की का कहना है कि अब वो उसके साथ नहीं रहना चाहती. जिसके बाद आरोपी ने लड़की को डराना धमकाना शुरू कर दिया और उसकी कुछ फोटो वायरल करने की धमकी दी.
इस घटना को लेकर लड़की ने बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. जहां लड़की ने बताया कि जब वो नाबालिग थी तब आरोपी ने उसके साथ फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद उसके साथ संबंध बनाएं. इस दौरान उसे वो एक बार जोधपुर से बाहर भी ले गया.
नाबालिग से फेसबुक पर दोस्ती कर किया दुष्कर्म इसके बाद जब लड़की बालिग हुई तो आरोपी ने उसके साथ प्रेम विवाह कर लिया. जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी गई, लेकिन युवती ने बाद में उसके साथ जाने से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया.
पढ़ें-जोधपुर : फेस डिटेक्टर सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन...जानें क्या है खासियत और कैसे करेगा काम
ऐसे में लड़की ने आखिरकार अपने परिजनों को पूरी बात बताई तो परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसकी जांच बनाड़ थाना पुलिस कर रही है. बनाड़ थाना अधिकारी अशोक आंजना ने बताया कि युवक जोधपुर का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं.